शराब के नशे में कलयुगी बेटे ने पिता के सिर पर तमंचे की बट से किया हमला, हालत गंभीर
उरई कोतवाली क्षेत्र के नया पटेल नगर में एक कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में धुत होकर अपने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया।

जालौन/जनमत न्यूज। उरई कोतवाली क्षेत्र के नया पटेल नगर में एक कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में धुत होकर अपने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब आरोपी अपनी मां से विवाद कर रहा था और पिता ने बीच-बचाव करने की कोशिश की।
आरोप है कि नशे में धुत बेटे ने गुस्से में आकर पिता के सिर पर तमंचे की बट से जोरदार प्रहार कर दिया। हमले से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
वहीं, घटना के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है।