अछल्दा में धूमधाम से रचा गया टेसू-झेंझी का विवाह — बैंड-बाजे की धुनों पर झूमे बाराती

मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार और परंपरागत विधि-विधान के बीच टेसू-झेंझी का विवाह सम्पन्न कराया गया। इसके पश्चात् सभी बारातियों और श्रद्धालुओं के लिए जैकी गुप्ता की ओर से भव्य प्रसाद व भोजन की व्यवस्था की गई थी।

अछल्दा में धूमधाम से रचा गया टेसू-झेंझी का विवाह — बैंड-बाजे की धुनों पर झूमे बाराती
REPORTED BY - ARUN BAJPAI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अछल्दा/औरैया//जनमत न्यूज़। जनपद के कस्बे अछल्दा में परंपरागत लोक उत्सव टेसू-झेंझी का विवाह बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन स्थानीय नागरिक जैकी गुप्ता की ओर से भव्य रूप से कराया गया, जिसमें नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टेसू (जैकी गुप्ता की ओर से) और झेंझी (अवन कौशल के परिवार की ओर से) का विवाह पूरे पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न हुआ। डीजे और बैंड-बाजे की मधुर धुनों पर झूमते हुए बाराती जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों — ब्लॉक चौराहा, कलेक्टर गंज से होते हुए हरीगंज बाजार तिराहा स्थित हनुमान मंदिर परिसर तक पहुंचे।

मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार और परंपरागत विधि-विधान के बीच टेसू-झेंझी का विवाह सम्पन्न कराया गया। इसके पश्चात् सभी बारातियों और श्रद्धालुओं के लिए जैकी गुप्ता की ओर से भव्य प्रसाद व भोजन की व्यवस्था की गई थी।

इस अनोखे लोक उत्सव में बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे। बारात में राजेश पोरवाल (पूर्व चेयरमैन), महेंद्र गुप्ता, मुकेश गुप्ता, नीरज पोरवाल, नारायण तिवारी, अखिलेश शर्मा, माधव, जितेंद्र गुप्ता, आर्यन गुप्ता, गोपाल तिवारी, रामजी पोरवाल, रजनू शुक्ला, पंगोली सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

लोक संस्कृति और सामुदायिक उत्सव की इस परंपरा ने एक बार फिर अछल्दा की गलियों में उल्लास और लोक रंग का वातावरण भर दिया।