संभल में फिर गरजा बुलडोजर, तालाब की जमीन पर बना अवैध मकान और मदरसा जमींदोज

उप्र के संभल एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर गरजा है। थाना असमोली के गांव राया बुजुर्ग में गाटा संख्या 682/0.088 है जो कि राजस्व अभिलेखों में तालाब के रूप में दर्ज है।

संभल में फिर गरजा बुलडोजर, तालाब की जमीन पर बना अवैध मकान और मदरसा जमींदोज
Published By- Diwaker Mishra

संभल/जनमत न्यूज़। उप्र के संभल में एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर गरजा है। थाना असमोली के गांव राया बुजुर्ग में गाटा संख्या 682/0.088 है जो कि राजस्व अभिलेखों में तालाब के रूप में दर्ज है। 

इस भूमि पर गांव के असरार, अबरार हुसैन व बाबू ने सालों से अवैध कब्जा कर अपने मकान बना लिए थे। प्रशासन ने पहले इन्हें नोटिस थमाया था लेकिन, अवैध कब्जा करने वालों ने कोई सुध नहीं ली।

इसलिए मंगलवार को तहसीलदार धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने पहुँचकर गांव में बुलडोजर के जरिये तीनों मकानों को ध्वस्त करवा दिया है। वहीं अधूरे पड़े एक मदरसे के भवन को भी गिराया है। पहले इस मदरसे को कमेटी के लोगों ने स्वयं तोड़ दिया था, कुछ हिस्सा बचा हुआ था।