अवैध संबंधों के शक में सालों ने जीजा को गोली मारकर की हत्या
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस ने जीजा की हत्या करने वाले दो सालो को गिरफ्तार किया है।
शाहजहांपुर/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस ने जीजा की हत्या करने वाले दो सालो को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि साले ने अपनी पत्नी का जीजा के साथ अवैध संबंधों के शक में मौत के घाट उतार दिया। शाहजहांपुर के थाना निगोही में 24 मई को जीजा अमित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अमन और अभिषेक ने शादी में आए अपने जीजा को मौत के घाट उतारने का प्लान काफी समय पहले ही बना लिया था। जिस को अंजाम देने के लिए दोनों भाइयों ने मिलकर एक अवैध असलहा भी खरीद रखा था। फिर जब जीजा उनके घर एक शादी समारोह में शामिल होने आया तो दोनों सालों ने मिलकर जीजा को शराब पिलाने के बहाने खेत में ले गए और वहां पर जीजा के सर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। जीजा की हत्या करने के बाद दोनों साले फिर से आकर शादी में शामिल हो गए और डीजे की धुन पर जमकर नाचने लगे। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे हत्याकांड का खुलासा किया है। साथ ही पुलिस अवैध असलहा बेचने वाले और अवैध कारतूस कहां से आए इस सब विषयों पर भी जांच कर रही है।

Janmat News 
