किसानों ने दुकानदार पर लगाया नकली खाद बेचने का आरोप, खाद में निकले बालू–पत्थर, कार्रवाई की मांग लेकर पहुंचे तहसील

किसानों ने मांग की है कि खाद भंडार संचालक पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसानों के साथ ऐसी धोखाधड़ी न हो सके। उनका कहना है कि नकली खाद से फसल को भारी नुकसान हो सकता है, जिससे किसानों की आजीविका पर सीधा खतरा होता है।

किसानों ने दुकानदार पर लगाया नकली खाद बेचने का आरोप, खाद में निकले बालू–पत्थर, कार्रवाई की मांग लेकर पहुंचे तहसील
REPORTED BY - VARUN DUBEY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज़। थाना कम्पिल क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित महादेव खाद भंडार पर किसानों ने नकली खाद बेचने का गंभीर आरोप लगाया है। किसानों का कहना है कि दुकान से खरीदी गई खाद को जब पानी में घोलकर देखा गया तो उसमें से बालू और पत्थर के टुकड़े अलग हो गए, जबकि पानी का रंग भी बदल गया। इससे किसानों को आशंका हुई कि उन्हें नकली खाद बेची गई है।

जानकारी के अनुसार, किसानों ने गेहूं की बुवाई हेतु महादेव खाद भंडार से करीब 150 बोरी खाद खरीदी थी। लेकिन खाद की गुणवत्ता संदिग्ध लगने पर किसानों ने इसे पानी में घोलकर देखा। खाद के घुलते ही रंग छोड़ने लगा और नीचे से बालू व छोटे पत्थर अलग होकर दिखाई देने लगे। इसके बाद किसानों में आक्रोश फैल गया।

किसान शिकायत लेकर तहसील कायमगंज पहुंचे और एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया। किसानों का आरोप है कि एसडीएम ने उनकी फरियाद सुनने के बजाय उन्हें तहसील से टरका दिया, जिससे वे और नाराज हो गए।

किसानों ने मांग की है कि खाद भंडार संचालक पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसानों के साथ ऐसी धोखाधड़ी न हो सके। उनका कहना है कि नकली खाद से फसल को भारी नुकसान हो सकता है, जिससे किसानों की आजीविका पर सीधा खतरा होता है।