इश्क में अंधी बहन ने प्रेमी संग मिलकर भाई की की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार
घर के अंदर 13 वर्षीय किशोर विक्रम की हत्या की गुत्थी पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा ली। खुलासे में सामने आया कि मृतक की नाबालिग बहन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ही इस वारदात को अंजाम दिया।

एटा/जनमत न्यूज। जिले के जलेसर थाना क्षेत्र के नगला मितान गांव से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। घर के अंदर 13 वर्षीय किशोर विक्रम की हत्या की गुत्थी पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा ली। खुलासे में सामने आया कि मृतक की नाबालिग बहन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ही इस वारदात को अंजाम दिया। इश्क में अंधी बहन ने अपने ही सगे भाई का गला दबाकर कत्ल कर दिया। इस सनसनीखेज घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, घटना शनिवार देर रात की है। मृतक का पिता होडल सिंह घर से बाहर घेर में सो रहा था, जबकि मां अपने बड़े बेटे के पास मायके गई हुई थी। इसी दौरान नाबालिग बहन ने रात लगभग 12:30 बजे अपने प्रेमी विनय शर्मा (20) पुत्र श्याम सिंह निवासी नगला मितान को घर बुला लिया। दरवाजे पहले से ही खुले रखे गए थे। लगभग डेढ़ घंटे तक दोनों आपस में बातें करते रहे।
इसी बीच छोटे भाई विक्रम की नींद खुल गई। शौचालय जाने के बाद जब वह वापस लौटा तो उसे बहन पर शक हुआ और उसने कमरे की लाइट जला दी। कमरे में बहन और प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर वह भड़क गया। काफी समझाने के बावजूद जब भाई चुप नहीं हुआ तो बहन और प्रेमी ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने का खौफनाक फैसला ले लिया।
जांच में सामने आया कि पहले बहन ने अपने प्रेमी से विक्रम के हाथ पकड़वाए और खुद उसका गला दबाया। जब किशोर बेसुध हो गया तो बहन ने हाथ पकड़ रखे और प्रेमी ने उसका गला दबाया। इसके बाद शव को पहले तख्त पर और फिर चारपाई पर लिटा दिया। आशंका के चलते बहन ने नब्ज भी टटोली और जब हल्की सांसें महसूस हुईं तो उसने दोबारा गला दबाकर भाई की हत्या कर दी।
सुबह बहन ने शोर मचाया, जिस पर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। चारपाई पर मृतक को देख परिवारजन बिलखने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की गहन जांच की। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया और साक्ष्य एकत्र किए गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई।
पुलिस ने शक के आधार पर गांव के ही विनय शर्मा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में विनय और मृतक की बहन ने जुर्म कबूल कर लिया। पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज हत्या के मामले का सनसनीखेज खुलासा करते हुए पुलिस ने बहन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
इस खुलासे में थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह, दरोगा विपिन भाटी, महिला दरोगा गीता रानी, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल कृष्ण गोपाल, शिशपाल सिंह, हरेंद्र सिंह और पुरन सिंह की भूमिका सराहनीय रही। इस वारदात ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। एक ओर परिवार 13 वर्षीय बेटे की असमय मौत से गमगीन है, वहीं बहन का यह खौफनाक चेहरा सुनकर हर कोई हैरान है।