बछरावां सीएचसी में मरीज और गार्ड में मारपीट, पुलिस ने दोनों पक्षों पर शुरू की कार्रवाई

पार्किंग को लेकर मरीज और गार्ड के बीच हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। मामला तब और चर्चा में आ गया जब घटना के दो सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगे।

बछरावां सीएचसी में मरीज और गार्ड में मारपीट, पुलिस ने दोनों पक्षों पर शुरू की कार्रवाई
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। जिले के बछरावां थाना क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मंगलवार को पार्किंग को लेकर मरीज और गार्ड के बीच हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। मामला तब और चर्चा में आ गया जब घटना के दो सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगे।

पहले वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इमरजेंसी बिल्डिंग के गेट पर तैनात गार्ड अमर प्रताप सिंह और मरीज दर्शित मिश्रा के बीच पार्किंग को लेकर बहस होती है। कुछ ही देर में बहस ने तूल पकड़ लिया और गार्ड ने मरीज को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान मरीज की मां दीप्ति मिश्रा बीच-बचाव करने की कोशिश करती नजर आईं, लेकिन अस्पताल के अन्य कर्मचारी पूरे घटनाक्रम के दौरान मूकदर्शक बने रहे।

वहीं, दूसरे वायरल वीडियो में ओपीडी कक्ष के बाहर मरीज के तीमारदार गार्ड से भिड़ते हुए दिखाई देते हैं। इस बार गार्ड को तीमारदारों से थप्पड़ पड़ते हुए भी देखा जा सकता है। इन दोनों वीडियो के सामने आने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बन गया है कि विवाद की शुरुआत आखिर किसने की।

इस संबंध में अस्पताल की अधीक्षिका डॉ. अर्पिता श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों वीडियो को गंभीरता से संज्ञान में लिया गया है और मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

इधर, पुलिस ने भी दोनों पक्षों से प्राप्त तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना बछरावां पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्यात्मक स्थिति स्पष्ट होने पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस घटना ने न केवल सीएचसी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों और कर्मचारियों के बीच समन्वय को लेकर भी गंभीर बहस छेड़ दी है।