चोर समझकर मचाया शोर, पथराव के बीच चली गोली, दो युवक घायल

अनुसूचित जाति बस्ती में जीतलाल के घर पर कुछ लोगों ने अचानक पथराव कर दिया। इससे घबराए ग्रामीण चोर समझकर शोर मचाते हुए बाहर निकल आए। इसी बीच दूसरी ओर से आए एक झुंड ने फायरिंग शुरू कर दी।

चोर समझकर मचाया शोर, पथराव के बीच चली गोली, दो युवक घायल
REPORTED BY - VIKAS GUPTA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। देहात कोतवाली क्षेत्र के भूआलपुर गांव में सोमवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चोरों की आशंका में ग्रामीणों ने शोर मचाया और देखते ही देखते मामला गोलीबारी तक पहुंच गया।

जानकारी के मुताबिक अनुसूचित जाति बस्ती में जीतलाल के घर पर कुछ लोगों ने अचानक पथराव कर दिया। इससे घबराए ग्रामीण चोर समझकर शोर मचाते हुए बाहर निकल आए। इसी बीच दूसरी ओर से आए एक झुंड ने फायरिंग शुरू कर दी।

गोलीबारी में जीतलाल का बेटा सूरज (25) कंधे और पैर में घायल हो गया, जबकि मंगल का बेटा राहुल (28) के सीने पर छर्रे लगे। दोनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।