खाली प्लॉट में रखी फलों की क्रेटों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की देरी पर उठे सवाल

देर रात एक खाली प्लॉट में रखी फलों की क्रेटों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

खाली प्लॉट में रखी फलों की क्रेटों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की देरी पर उठे सवाल
REPORTED BY - ARUN BAJPAI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

औरैया/जनमत न्यूज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गोविंद नगर मोहल्ले में शुक्रवार देर रात एक खाली प्लॉट में रखी फलों की क्रेटों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मोहल्ले के लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर नियंत्रण पा लिया।

इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम के समय पर न पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी जताई। बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी तब पहुंची जब आग काफी हद तक बुझाई जा चुकी थी। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।