बुलंदशहर में ज्वेलर्स शॉप लूट प्रयास का खुलासा: एक नाबालिग समेत चार बदमाश गिरफ्तार

पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल फोन, दो कारतूस और एक कार बरामद की गई है।

बुलंदशहर में ज्वेलर्स शॉप लूट प्रयास का खुलासा: एक नाबालिग समेत चार बदमाश गिरफ्तार
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बुलन्दशहर से सत्यवीर सिंह की रिपोर्ट —

बुलंदशहर/जनमत न्यूज़। बुलंदशहर जिले में ज्वेलर्स की दुकान में लूट का प्रयास करने वाले एक नाबालिग सहित चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुलावठी पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल फोन, दो कारतूस और एक कार बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार यह घटना 15 जनवरी की है, जब नकाबपोश बदमाशों ने गुलावठी क्षेत्र स्थित सिंघल ज्वेलर्स शॉप में लूट का प्रयास किया था। हालांकि व्यापारी के साहस और सतर्कता के चलते बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और मौके से उल्टे पांव भाग खड़े हुए थे। घटना के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।

जांच के दौरान गुलावठी पुलिस और स्वाट टीम को सफलता मिली और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार आरोपी पुनीत तोमर पर पहले से ही 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि देवेश और प्रवेंद्र पर भी एक-एक मुकदमा दर्ज होने की जानकारी सामने आई है। वहीं, एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है, जिसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बरामद मोबाइल फोन, कारतूस और वाहन को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। मामले में पूछताछ जारी है और अन्य आपराधिक घटनाओं से जुड़े पहलुओं की भी जांच की जा रही है।