धान के खेत में 18 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी, अर्द्धनग्न अवस्था में मिला शव, हत्या की आशंका से गांव में दहशत
अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भारी पुलिस बल, फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी और मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए।

एटा/जनमत न्यूज। जनपद के अवागढ़ थाना क्षेत्र के जिनावली गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने धान के खेत में एक 18 वर्षीय युवक का शव अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ा देखा। सूचना मिलते ही गांव में दहशत का माहौल फैल गया। परिजनों को सूचना दी गई और पुलिस भी मौके पर पहुंची।
मृत युवक की पहचान पिंटू (18 वर्ष) पुत्र देवराज निवासी जिनावली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह सुबह घर से निकला था, जिसके बाद उसका शव खेत में पड़ा मिला। युवक के चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान थे और गले में धान की रस्सी पाई गई, जिससे प्रतीत होता है कि उसे घसीटकर मार डाला गया। घटना स्थल पर युवक अर्द्धनग्न अवस्था में पाया गया, जिससे हत्या से पहले प्रताड़ना या संघर्ष की संभावना जताई जा रही है।
घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भारी पुलिस बल, फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी और मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए।
मृतक के पिता देवराज ने आरोप लगाया है कि “मेरा बेटा सुबह तक घर पर था, उसके बाद दुश्मन उसे बुलाकर ले गए और उसकी हत्या कर दी।”
अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि “पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी। तत्काल मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया है। फील्ड यूनिट एवं डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच कराई गई है। साक्ष्य संकलन जारी है, और मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।”
ग्रामीणों और परिजनों में युवक की निर्मम हत्या को लेकर शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, ताकि हत्या के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।