फतेहपुर में पत्नी ने पति को नशीला पदार्थ पिलाकर प्रेमी संग की फरारी

जिले के राधानगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली और शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी ने अपने पति को धोखा देकर न केवल प्रेम संबंध बनाए, बल्कि नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेसुध कर मौके से प्रेमी संग फरार हो गई।

फतेहपुर में पत्नी ने पति को नशीला पदार्थ पिलाकर प्रेमी संग की फरारी
Reported By- Bheem Shankar, Published By- A.K. Mishra

फतेहपुर/जनमत न्यूज़:- जिले के राधानगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली और शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी ने अपने पति को धोखा देकर न केवल प्रेम संबंध बनाए, बल्कि नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेसुध कर मौके से प्रेमी संग फरार हो गई। पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राधानगर थाना क्षेत्र के भवानी नगर निवासी रितिक यादव की शादी दो साल पहले सुशीला यादव से हुई थी। दोनों पति-पत्नी राधानगर पावर हाउस के पास किराए के मकान में रहते थे। रितिक कानपुर में लोडर चालक का काम करता था और पत्नी की जिद पर वह उसे भी अपने साथ कानपुर ले गया था।

16 जुलाई को रितिक अचानक घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी को मौसेरे भाई सौरभ के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। रितिक ने इस पर ज्यादा विवाद नहीं किया और 17 जुलाई को पत्नी को लेकर वापस फतेहपुर आ गया।

18 जुलाई की सुबह जब रितिक ने पत्नी से पानी मांगा तो गुस्से में आई सुशीला ने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। पीते ही रितिक की हालत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया। इस बीच पत्नी सुशीला अपने प्रेमी सौरभ के साथ फरार हो गई।

आसपास के लोगों ने जब इस घटना की सूचना रितिक के परिजनों को दी तो वे मौके पर पहुंचे और उसे गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद रितिक की स्थिति में सुधार आया और परिजन उसे घर ले आए।

होश में आने के बाद रितिक ने राधानगर थाने में जाकर पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार प्रेमी युगल की तलाश की जा रही है।