श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास की हालत गंभीर, पीजीआई में हुए भर्ती

अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास की हालत नाजुक है। पीजीआई में भर्ती मुख्य पुजारी का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है

श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास की  हालत गंभीर, पीजीआई में हुए भर्ती

अयोध्या (जनमत):- अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास की हालत नाजुक है। पीजीआई में भर्ती मुख्य पुजारी का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है। रविवार रात उन्हे ब्रेन स्ट्रोक पड़ने के बाद अयोध्या के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देख पीजीआई रेफर कर दिया। रविवार रात में ही मुख्य पुजारी सत्येन्द्र दास को एम्बुलेंस से लाकर पीजीआई में भर्ती कराया गया

PGI ने जारी की स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट

पीजीआई ने सत्येन्द्र दास की स्वास्थ्य रिपोर्ट जारी की। सत्येंद्र दास जी स्ट्रोक से पीड़ित हैं, वह मधुमेह और उच्च रक्तचाप से ग्रस्त हैं। वर्तमान मे वे न्यूरोलॉजी वार्ड एचडीयू में भर्ती हैं। पीजीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी हालत गंभीर है, वे चिकित्सकों की सूक्ष्म निगरानी में हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आचार्य सत्येंद्र दास का कुशल क्षेम लेने पीजीआई जायेंगे।

RAPORTED BY- AVINASH RAI

PUBLISHED BY- PRIYANKA YADAV