रायबरेली जिला कारागार में विचाराधीन बंदी की मौत, मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के आदेश

जिला कारागार रायबरेली में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत निरुद्ध विचाराधीन बंदी सोनू (40 वर्ष) की आज सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।

रायबरेली जिला कारागार में विचाराधीन बंदी की मौत, मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के आदेश
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। जिला कारागार रायबरेली में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत निरुद्ध विचाराधीन बंदी सोनू (40 वर्ष) की आज सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक सोनू जनपद अमेठी के थाना मोहनगंज अंतर्गत लंगड़ा का पुरवा गांव का निवासी था। उसे 3 अप्रैल 2025 को नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

जेल सूत्रों के अनुसार बंदी सोनू लंबे समय से नशे की लत के अलावा लीवर और हृदय संबंधी गंभीर बीमारियों से जूझ रहा था। जेल में रहते हुए उसे लगातार चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया और समय-समय पर जिला अस्पताल रायबरेली, एम्स रायबरेली व केजीएमयू लखनऊ में भी उसका इलाज कराया जाता रहा।

आज सुबह अचानक उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। जेल चिकित्सा अधिकारी की सलाह पर आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना जेल प्रशासन ने उच्चाधिकारियों को दे दी है। बंदी की मौत के कारणों की पुष्टि के लिए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए गए हैं। प्रशासन ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।