जब गांव विकसित होंगे, तभी विकसित होगा राष्ट्र: बलरामपुर में बोले कैबिनेट मंत्री राकेश सचान

बलरामपुर जिले में ग्रामीण विकास को देश के समग्र विकास की बुनियाद बताते हुए उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कहा कि “जब गांव विकसित होंगे, तभी राष्ट्र विकसित होगा।”

जब गांव विकसित होंगे, तभी विकसित होगा राष्ट्र: बलरामपुर में बोले कैबिनेट मंत्री राकेश सचान
Published By- Diwaker Mishra

बलरामपुर से गुलाम नबी कुरैशी की रिपोर्ट

बलरामपुर/जनमत न्यूज़। उप्र के बलरामपुर जिले में ग्रामीण विकास को देश के समग्र विकास की बुनियाद बताते हुए उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने कहा कि जब गांव विकसित होंगे, तभी राष्ट्र विकसित होगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जी रामजी योजना ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 125 दिनों का गारंटी रोजगार मिलेगा। एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मंत्री राकेश सचान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 तक विकसित भारत बनाने का विजन तभी साकार होगा, जब गांव मजबूत होंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में जी रामजी योजना को लेकर भ्रम फैलाने का काम कर रही है, जबकि यह योजना ग्रामीणों के हित में लाई गई है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मनरेगा में लंबे समय से जॉब कार्ड, भुगतान और कार्यों को लेकर फर्जीवाड़े की शिकायतें आती रही हैं। केवल कच्चे कार्य कराए जाने के कारण फर्जी भुगतान के जरिए बंदरबांट होता था, जिससे योजना अपने मूल उद्देश्य से भटक गई। भाजपा सरकार ने इन कमियों को दूर करते हुए कैबिनेट में जी रामजी योजना विधेयक पास कर ग्रामीणों को पारदर्शी और सुनिश्चित रोजगार देने की व्यवस्था की है।

उन्होंने बताया कि जी रामजी योजना के तहत कृषि कार्यों के समय मजदूरों से काम नहीं कराया जाएगा। मजदूरी का भुगतान एक सप्ताह के भीतर किया जाएगा और यदि भुगतान में देरी होती है तो ब्याज के साथ मजदूरी दी जाएगी।

केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए अपने बजट में 1.51 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसमें 60 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। वहीं नॉर्थ ईस्ट के पहाड़ी राज्यों में यह अनुपात 90:10 रहेगा।

मंत्री सचान ने कहा कि इस योजना के तहत गांवों में बारात घर सहित अन्य पक्के कार्य कराए जाएंगे, जिससे स्थायी विकास होगा। इन कार्यों की निगरानी ब्लॉक और जनपद स्तर पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के राम राज्य की परिकल्पना को भाजपा सरकार धरातल पर उतार रही है। गांव आत्मनिर्भर बनेंगे तो पलायन रुकेगा और ग्रामीणों को अपने ही क्षेत्र में रोजगार मिलेगा।

प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, गैसड़ी के पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू’, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी,

नगर पालिका अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू’, निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष आंधी प्रसाद निषाद, सुभासपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह बबलू’, मीडिया प्रभारी डीपी सिंह एवं मीडिया संयोजक अवधेश पाण्डेय सहित कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।