प्रयागराज में अनोखी मिसाल: दुल्हन ने निकाली अपनी बारात, बग्घी पर बैठकर पहुंची दूल्हे के घर — वीडियो वायरल

प्रयागराज में दुल्हन ने अपनी बारात निकाली और बग्घी पर सवार होकर दूल्हे के घर पहुंची। अनोखी शादी का वीडियो वायरल, लोगों ने बालकनी से नज़ारा देखा।

प्रयागराज में अनोखी मिसाल: दुल्हन ने निकाली अपनी बारात, बग्घी पर बैठकर पहुंची दूल्हे के घर — वीडियो वायरल
Published By- A.K. Mishra

 प्रयागराज/जनमत न्यूज़:- प्रयागराज में एक अनोखी शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। संगम नगरी में एक दुल्हन ने परंपराओं को तोड़ते हुए खुद अपनी बारात निकाली और बग्घी पर सवार होकर दूल्हे के घर पहुंच गई। यह अनोखा नज़ारा कीडगंज इलाके में देखने को मिला, जहां दुल्हन तनु डीजे की धुन पर बारातियों के साथ झूमती हुई दिखाई दीं।

कीडगंज निवासी राजेश जायसवाल की पांच बेटियां हैं और कोई बेटा नहीं। उन्होंने बेटियों को हमेशा बेटों की तरह पाला और मन में यह सपना था कि उनकी बेटी तनु की बारात भी बेटों की तरह शान से निकले। इसी सोच के चलते उन्होंने बाकायदा बारात का कार्ड छपवाकर लोगों को निमंत्रण दिया, जिसमें लिखा था — “हमारी बेटी की बारात जाएगी।”

शादी के दिन लड़की पक्ष ने बैंड-बाजा और बारातियों के साथ पूरी धूमधाम से दूल्हे के घर की ओर कूच किया। तनु बग्घी पर सवार होकर करीब दो किलोमीटर तक नाचते-गाते दूल्हे के घर पहुंचीं। यह दृश्य देखने के लिए राहगीरों की भीड़ लग गई। कोई सड़क किनारे खड़ा होकर यह नज़ारा देख रहा था, तो कई लोग बालकनी से मोबाइल में वीडियो बनाते नजर आए।

वायरल वीडियो में साफ दिखता है कि दुल्हन अपनी ही बारात की अगुवाई करते हुए मुस्कुराती और झूमती हुई दूल्हे के घर पहुंचती है। यह शादी न सिर्फ चर्चा का विषय बनी बल्कि समाज में बेटियों को लेकर सकारात्मक संदेश भी दे रही है।