मिर्जापुर से आनंद तिवारी की रिपोर्ट —
मिर्जापुर/जनमत न्यूज। जिले में पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जिला प्रभारी नंद गोपाल नंदी ने नगर स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत–जी राम जी योजना’ देश के किसान, मजदूर और ग्रामीण समाज के हित में है। इस योजना का उद्देश्य भ्रष्टाचार का समूल नाश करना और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाना है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश के वास्तविक किसान, जो खेती-किसानी से सीधे जुड़े हैं, वे इस योजना का स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ तथाकथित किसान नेता और संगठन, जो किसानों के ठेकेदार बने हुए हैं, वे किसानों की वास्तविक समस्याओं की बजाय केवल राजनीति कर रहे हैं। सरकार उन किसानों के साथ खड़ी है, जो ईमानदारी से खेती करते हैं और गांव की तरक्की चाहते हैं।
नंद गोपाल नंदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राम का नाम लेते ही पूरा विपक्ष बौखला जाता है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि यदि इस विधेयक का नाम ‘अस्सलाम वालेकुम’ होता, तो शायद विपक्ष इसका विरोध नहीं करता। लेकिन क्योंकि योजना का नाम ‘विकसित भारत–जी राम जी’ है, इसलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह विरोध आस्था और संस्कृति से जुड़ी योजनाओं के प्रति विपक्ष की मानसिकता को दर्शाता है।
महंगाई और पारिश्रमिक बढ़ाने से जुड़े सवाल पर मंत्री ने कहा कि जो गांव का प्रधान या जनप्रतिनिधि वास्तव में गांव के विकास की सोच रखता है, वह इस तरह की बातें नहीं करता। उन्होंने इशारों में कहा कि जो लोग “आधा मेरा, आधा तुम्हारा” की मानसिकता रखते हैं, वही इस प्रकार के बयान देते हैं।
पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बृज भूषण सिंह, नगर पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।