राज्यसभा में राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी को लेकर हंगामा, मल्लिकार्जुन खरगे और किरेन रिजिजू के बीच तीखी बहस

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही उसे स्थगित कर दिया गया। दरअसल, हाल ही में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने महाराणा सांगा पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद आज राज्यसभा में हंगामा देखने को मिला। भाजपा सांसद डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने इस पर कहा, "जब तक जीवित रहूंगा, यह कहता रहूंगा।

राज्यसभा में राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी को लेकर हंगामा, मल्लिकार्जुन खरगे और किरेन रिजिजू के बीच तीखी बहस

नई दिल्ली (जनमत): राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही उसे स्थगित कर दिया गया। दरअसल, हाल ही में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने महाराणा सांगा पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद आज राज्यसभा में हंगामा देखने को मिला। भाजपा सांसद डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने इस पर कहा, "जब तक जीवित रहूंगा, यह कहता रहूंगा। यह साफ बताता है कि इसे सुनियोजित तरीके से किया गया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने दलित मुद्दा उठाकर राणा सांगा का फिर से अपमान किया है। जब तक माफी नहीं मांगी जाएगी, हम इस मामले पर समझौता नहीं करेंगे।"

मल्लिकार्जुन खरगे ने इस पर कहा, "मैं इस वाद-विवाद में नहीं पड़ूंगा। अगर आपके और उनके इतिहासकारों के बीच मतभेद है, तो इसका मतलब यह नहीं कि किसी पर हमला करें, बच्चों को मारें, इस तरह की अनुमति संविधान नहीं देता।" इस बयान पर भाजपा सांसद किरेन रिजिजू ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "खरगे जी बार-बार यह कह रहे हैं कि हमला दलित होने की वजह से हुआ। इस मामले में जाति और धर्म का कोई संबंध नहीं है। आप एक ओर रामजीलाल सुमन का समर्थन कर रहे हैं।"

मल्लिकार्जुन खरगे ने इस पर कहा, "क्या आप कानून अपने हाथ में लेकर एक सांसद का घर बर्बाद कर सकते हैं? कुछ भी हो, सांसद की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए।" वहीं, इस मुद्दे पर पीयूष गोयल ने कहा, "रामजीलाल सुमन द्वारा कहा गया बयान निंदनीय है। उन्होंने देश के नायक का घोर अपमान किया है। यह कहना और फिर दोहराना, देश नहीं बल्कि पूरी दुनिया देख रही है। यह दोहरा अपमान है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष इसे मोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। अब समय आ गया है कि देश और इस सदन को एकजुट होकर इस बयान की निंदा करनी चाहिए।"

राज्यसभा में राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे और किरेन रिजिजू के बीच तीखी बहस हुई। इससे पहले, विवादित बयान देने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन को राज्यसभा अध्यक्ष ने अपना पक्ष रखने का मौका दिया। लेकिन जैसे ही रामजीलाल सुमन खड़े हुए, उसी समय सदन में हंगामा शुरू हो गया।

Published By: Satish Kashyap