मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी जा रहे सीआरपीएफ जवान की कांवरियों ने की पिटाई, वीडियो वायरल
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह कांवरियों की दबंगई तब सामने आई, जब बाबा बैजनाथ धाम जा रहे कांवरियों के एक समूह ने ड्यूटी पर मणिपुर जा रहे एक सीआरपीएफ जवान की लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई कर दी।

मिर्जापुर/जनमत न्यूज। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह कांवरियों की दबंगई तब सामने आई, जब बाबा बैजनाथ धाम जा रहे कांवरियों के एक समूह ने ड्यूटी पर मणिपुर जा रहे एक सीआरपीएफ जवान की लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जवान को स्टेशन के फर्श पर लेटाकर पीटा जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी बात को लेकर सीआरपीएफ जवान और कांवरियों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई। इस दौरान जवान का बेटा भी मौके पर मौजूद था, जो अपने पिता को बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन कांवरियों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) मौके पर पहुंची और सात कांवरियों को हिरासत में ले लिया। इनमें से तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जबकि चार नाबालिग होने के कारण उन्हें चाइल्डलाइन को सौंपा गया है।
RPF प्रभारी निरीक्षक चमन सिंह तोमर ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती।