बहराइच: आबादी के करीब पहुंचा बाघ, वन विभाग ने शुरू की कॉबिंग; ग्रामीणों में दहशत

उप्र के बहराइच से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक बाघ आबादी के करीब पहुंच गया जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। 

बहराइच: आबादी के करीब पहुंचा बाघ, वन विभाग ने शुरू की कॉबिंग; ग्रामीणों में दहशत
Published By- Diwaker Mishra

बहराइच से रिजवान खान की रिपोर्ट

बहराइच/जनमत न्यूज़। उप्र के बहराइच जनपद से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक बाघ आबादी के करीब पहुंच गया जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। 

महसी क्षेत्र के रेहुआ मंसूर इलाके में बाघ देखे जाने की दहशत के बीच वन विभाग की टीम ने  कॉबिंग शुरू कर दी है। कॉबिंग के लिए दो प्रशिक्षित हाथी मँगाए गए हैं। हाथियों की मदद से बाघ को ट्रैकुलाइज़ करने में वन विभाग की विशेषज्ञ टीम जुटे है।

बता दें कि पिछले दिनों बाघ ने एक सांड को अपना निवाला बनाया था। गन्ने के खेत में छिपे बाघ को पकड़ने के लिए जाल लगाया गया है।