रायबरेली में पटाखों से दो अलग-अलग हादसे, बस का शीशा टूटा और किशोर झुलसा
दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे पटाखों का प्रयोग सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ करें, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

रायबरेली/जनमत न्यूज। जिले में दीपोत्सव के मौके पर पटाखों से जुड़े दो अलग-अलग हादसों ने लोगों को दहला दिया। पहला मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ फाटक के पास का है, जहां देर रात कुछ लोग सड़क पर पटाखे फोड़ रहे थे। इसी दौरान एक पटाखे के छर्रे पास से गुजर रही आलमबाग डिपो की रोडवेज बस से टकरा गए। छर्रा लगने से बस का शीशा टूट गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सौभाग्य से इस हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं आई। बस परिचालक अनुज यादव ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
दूसरी घटना खीरों थाना क्षेत्र के शिवपाल खेड़ा गांव में हुई, जहां पटाखा जलाते समय एक किशोर गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे में किशोर के हाथ और पैर बुरी तरह से जल गए। परिजनों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर मोहम्मद आतिफ ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल किशोर का इलाज बर्न वार्ड में जारी है।
दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे पटाखों का प्रयोग सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ करें, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।