पुलिस प्रताड़ना से आहत युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में सिपाहियों पर रिश्वतखोरी और थर्ड डिग्री का आरोप
जनपद के थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के छेदा नगला में पुलिस की प्रताड़ना और रिश्वतखोरी से आहत एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। जनपद के थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के छेदा नगला में पुलिस की प्रताड़ना और रिश्वतखोरी से आहत एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने अपने पेट और पैंट पर सुसाइड नोट लिखकर चौकी के सिपाहियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पत्नी ने कुछ दिन पहले पति के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। इसी मामले में चौकी के सिपाही जसवंत यादव, महेश उपाध्याय और दिलीप ने युवक को चौकी में तलब किया और 50 हजार रुपये की मांग की। युवक ने रकम देने में असमर्थता जताई, तो आरोप है कि सिपाहियों ने उसे थर्ड डिग्री दी और 40 हजार रुपये रिश्वत लेकर छोड़ने का दबाव बनाया।
घटनास्थल पर मिले सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा कि सिपाहियों की मारपीट, मानसिक उत्पीड़न और रिश्वतखोरी से तंग आकर उसने आत्मघाती कदम उठाया है। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।
परिजनों ने कहा कि पुलिसकर्मियों की प्रताड़ना और रिश्वत की मांग ने उसके आत्मसम्मान को कुचल दिया। मृतक ने अपनी पैंट पर भी सिपाहियों के नाम लिखकर जिम्मेदार ठहराया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने जांच बैठा दी है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं।