दीपावली से पहले अमेठी में अवैध पटाखों का बड़ा जखीरा जब्त, एक गिरफ्तार
दीपावली त्योहार को देखते हुए अवैध पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मुसाफिरखाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए हैं।

अमेठी/जनमत न्यूज। दीपावली त्योहार को देखते हुए अवैध पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मुसाफिरखाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दादरा रोड रेलवे क्रॉसिंग के आगे गली में स्थित कपिल कुमार नामक व्यक्ति के मकान में अवैध पटाखों का भंडारण और बिक्री की जा रही है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर छापा मारा और आरोपी कपिल कुमार निवासी मुसाफिरखाना को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 11 प्लास्टिक की बोरियों और 2 जूट की बोरियों में करीब 10,000 अनार, 8,000 मसताब, 5,000 सुतली बम तथा 12 कार्टनों में विभिन्न कंपनियों के 12,000 पैकेट पटाखे बरामद किए गए।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों अब्दुल गफ्फार उर्फ चमरू, कयूम अली और खलील अहमद के साथ दीपावली में बेचने के लिए पटाखे लाया था। सुतली बमों का निर्माण ये लोग स्वयं मिलकर करते थे और उन्हें बंद पड़े मकान में रखकर चोरी-छिपे बेच रहे थे। तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
थाना मुसाफिरखाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे एसएचओ विवेक सिंह, एसआई सौरभ सिंह यादव, राजेश कुमार दीक्षित, हेड कांस्टेबल कुलदीप अवस्थी, नीरज यादव, कांस्टेबल सुघर सिंह यादव, रूपेश यादव, शिवम, सविता और विकास राय।
पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि अवैध पटाखों के निर्माण या बिक्री की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।