इवेंट कराने के बहाने बुलाकर युवक पर दबंगों का हमला, पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

सदर कोतवाली क्षेत्र के आशा सिटी के पास दबंगों ने इवेंट कराने के बहाने एक युवक को बुलाकर उस पर हमला कर दिया। पीड़ित युवक सजल पर आरोपियों ने जमकर मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

इवेंट कराने के बहाने बुलाकर युवक पर दबंगों का हमला, पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
REPORTED BY - ASHWANI PATHAK, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कन्नौज/जनमत न्यूज। सदर कोतवाली क्षेत्र के आशा सिटी के पास दबंगों ने इवेंट कराने के बहाने एक युवक को बुलाकर उस पर हमला कर दिया। पीड़ित युवक सजल पर आरोपियों ने जमकर मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। किसी तरह जान बचाकर घायल सजल कोतवाली पहुंचा और अपनी पत्नी को फोन कर घटना की जानकारी दी।

सूचना पाकर कोतवाली पहुंची पत्नी ने 5 नामजद सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल युवक को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। 

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।