हरदोई: मामूली विवाद में मां-बेटे की सरेआम पिटाई, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, एक आरोपी गिरफ्तार

हरदोई के पाटकुंआ गांव में मामूली विवाद में दबंगों ने मां-बेटे को बेरहमी से पीटा। वीडियो वायरल, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

हरदोई: मामूली विवाद में मां-बेटे की सरेआम पिटाई, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, एक आरोपी गिरफ्तार
Reported By- Sunil Kumar Published By - Ambuj Mishra

हरदोई /जनमत न्यूज़:- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां घर के बाहर साइकिल खड़ी करना एक परिवार को भारी पड़ गया। मामूली सी बात को लेकर कुछ दबंगों ने सरेआम मां और बेटे की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना हरदोई के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पाटकुंआ गांव की है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित मदनपाल ने अपने घर के बाहर साइकिल खड़ी की थी, जिससे पड़ोस में रहने वाले राजीव और निशांत भड़क गए। इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई।

पीड़ित परिवार के मुताबिक, राजीव, प्रशांत, निशांत और परमेश्वरदीन ने पहले साइकिल फेंक दी और फिर मदनपाल की पत्नी सीमा और बेटे श्याम को घसीटकर पीटना शुरू कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दबंग महिला और किशोर पर बेतहाशा डंडे बरसा रहे हैं, और आसपास के लोग मूकदर्शक बने हैं।

इस बर्बर हमले का वीडियो किसी ने मौके पर ही बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। पीड़ित महिला की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस ने तेज़ी दिखाते हुए राजीव नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।

कोतवाली देहात थाना प्रभारी ने बताया, “घटना बेहद गंभीर है। वीडियो और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।”