कच्ची छत गिरने से बड़ा हादसा – एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत
जनपद औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र के जैतापुर गांव में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक कच्चे मकान की छत अचानक गिर गई, जिसके मलबे में सो रही 70 वर्षीय वृद्धा रामवती और दो मासूम बच्चे दब गए।

औरैया/जनमत न्यूज। जनपद औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र के जैतापुर गांव में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक कच्चे मकान की छत अचानक गिर गई, जिसके मलबे में सो रही 70 वर्षीय वृद्धा रामवती और दो मासूम बच्चे दब गए।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर तीनों को मलबे से बाहर निकाला। हालांकि, जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। एक ही परिवार के तीन लोगों की एक साथ मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।