4G-5G लॉन्च में देरी से नाराज़ BSNL कर्मचारी, 16 मई से करेंगे विरोध प्रदर्शन

BSNL यानी भारत संचार निगम लिमिटेड की 4जी नेटवर्क सेवाएं लगता है जादू की छड़ी हो गई हैं। पिछले साल दिवाली में 4जी नेटवर्क को रोलआउट किए जाने की बात कही गई थी। दावे थे कि 2025 की जून तक 5जी भी आ जाएगा।

4G-5G लॉन्च में देरी से नाराज़ BSNL कर्मचारी, 16 मई से करेंगे विरोध प्रदर्शन
Published By: Satish Kashyap

Tech News: BSNL employees angry over delay in 4G-5G launch

BSNL यानी भारत संचार निगम लिमिटेड की 4जी नेटवर्क सेवाएं लगता है जादू की छड़ी हो गई हैं। पिछले साल दिवाली में 4जी नेटवर्क को रोलआउट किए जाने की बात कही गई थी। दावे थे कि 2025 की जून तक 5जी भी आ जाएगा। आम जनता की तरह अब बीएसएनएल कर्मचारी भी 4G, 5G कब आएगा, यह सुनकर परेशान हो गए हैं। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएनएल कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट के अनुसार यह प्रदर्शन 4जी और 5जी सेवाओं में देरी, FTTH के खराब प्रदर्शन और भारतनेट प्रोजेक्‍ट में देरी के कारण किया जाएगा।

बीएसएनएल कर्मचारी इस बात से भी दुखी हैं कि लोग सरकारी कंपनी का नेटवर्क छोड़कर प्राइवेट में शिफ्ट कर रहे हैं, जबकि बीएसएनएल के रिचार्ज प्‍लान बाकियों के मुकाबले सस्‍ते हैं। इससे बीएसएनएल को नुकसान हो रहा है। कर्मचारी 16 मई से विरोध शुरू करने वाले हैं और तीन दिनों तक धरना भी देंगे।

बीएसएनएल की FTTH सर्विस यानी फाइबर इंटरनेट सर्विस भी अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर रही। यह बात और है कि कंपनी अलग-अलग सर्कल में इसमें लाइव टीवी चैनल्‍स को भी जोड़ती जा रही है। इसके बावजूद जहां भी एयरटेल और जियो के फाइबर इंटरनेट पहुंच रहे हैं, वह ज्‍यादा लोगों को अपने साथ जोड़ रहे हैं। चिंता यह भी है कि सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं शुरू होने के बाद बीएसएनएल की चुनौती और बढ़ सकती है।

भारतनेट परियोजना की खास बात है कि इसका ज्‍यादातर काम सरकारी कंपनियों को दिया गया है। लेकिन यह प्रोजेक्‍ट रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय दूरसंचार मंच ने बीएसएनएल के सीएमडी रॉबर्ट जे रवि को एक लेटर लिखा है। इसमें कहा गया है कि सरकार से समर्थन के बावजूद कंपनी को अपनी 4जी और 5जी सेवाओं को रोलआउट करने में दिक्‍कतें आ रही हैं। याद रहे कि पिछले साल जुलाई में टेलिकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्‍लान महंगे किए थे। उसका फायदा बीएसएनएल को हुआ। बड़ी संख्‍या में लोगों ने बीएसएनएल के नेटवर्क पर स्विच किया, लेकिन बेहतर नेटवर्क और फास्‍ट इंटरनेट नहीं होने के कारण लोग फ‍िर से बीएसएनएल छोड़कर दूसरे नेटवर्क पर चले गए।

बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्‍या का घटना लगातार जारी है। ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, बीएसएनएल और वोडा-आइडिया दोनों कंपनियों के ग्राहकों में कमी आ रही है और लोग एयरटेल व जियो जैसी कंपनियों में स्विच कर रहे हैं।