सड़क हादसे में सिपाही की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर
अपर पुलिस अधीक्षक औरैया के गनर सिपाही जितेंद्र की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।

औरैया/जनमत न्यूज। अपर पुलिस अधीक्षक औरैया के गनर सिपाही जितेंद्र की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दिबियापुर रोड पर उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
सिपाही की अचानक हुई मौत की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। विभागीय साथियों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना जताई है।