भदोही: कारपेट फैक्ट्री में हादसा, संदिग्ध परिस्थितियों में तीन मजदूरों की मौत; एक गंभीर रूप से झुलसा

उप्र के भदोही जनपद के औराई थाना क्षेत्र के उगापुर स्थित सूर्य कारपेट फैक्ट्री में दोपहर करीब 1:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया।

भदोही: कारपेट फैक्ट्री में हादसा, संदिग्ध परिस्थितियों में तीन मजदूरों की मौत; एक गंभीर रूप से झुलसा
Published By- Diwaker Mishra

भदोही से आनन्द तिवारी की रिपोर्ट

भदोही/जनमत न्यूज़। उप्र के भदोही जनपद के औराई थाना क्षेत्र के उगापुर स्थित सूर्य कारपेट फैक्ट्री में दोपहर करीब 1:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस घटना में कालीन का काम करने वाले तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। हादसे के कारणों को लेकर अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। प्रथम दृष्टया मौत का कारण करंट लगना बताया जा रहा है, वहीं कुछ अन्य सूत्रों के अनुसार मजदूरों की मौत टंकी में गिरने से हुई है। पुलिस मौत के वास्तविक कारण और अन्य बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। कंपनी संचालक से भी पूछताछ की जा रही है।

मृतकों की पहचान शिवम कुमार दुबे (38 वर्ष, निवासी कतारी सहसेपुर), शीतला प्रसाद (50 वर्ष, निवासी वासुदेवपुर महराजगंज) और जयमूरत उर्फ राममूरत यादव (55 वर्ष, निवासी कोठरा) के रूप में हुई है। इस हादसे में राजकिशोर तिवारी (50 वर्ष, निवासी कड़वार सिद्धि, मध्य प्रदेश) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल और एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बाद में जिलाधिकारी शैलेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक भी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायल मजदूर का हालचाल जाना और मृतक मजदूरों के परिजनों से बातचीत कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने कहा इस घटना की मैजिस्ट्रेटियल जांच कराई जाएगी, उसके बाद उचित कार्यवाही की जाएगी। घटना के बाद कंपनी में कार्यरत अन्य मजदूरों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।