रायबरेली: नहर कटने से गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों का सड़क पर प्रदर्शन; आंदोलन की चेतावनी
रायबरेली सदर तहसील क्षेत्र के राही ग्राम अंतर्गत छरहरा गांव में नहर कटने से हालात बेकाबू हो गए हैं। बीते कई दिनों से नहर कटी होने के कारण दो दर्जन से अधिक किसानों की गेहूं की फसल जलमग्न हो गई है.
रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट
रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली सदर तहसील क्षेत्र के राही ग्राम अंतर्गत छरहरा गांव में नहर कटने से हालात बेकाबू हो गए हैं। बीते कई दिनों से नहर कटी होने के कारण दो दर्जन से अधिक किसानों की गेहूं की फसल जलमग्न हो गई है, वहीं कई घरों में भी पानी घुस गया है।
हालात से परेशान ग्रामीणों ने आज सड़क पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन से तत्काल न्याय की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि नहर कटने की सूचना कई बार संबंधित विभाग को दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लगातार पानी भराव से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल बर्बाद हो रही है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द नहर की मरम्मत नहीं कराई गई और जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। फिलहाल मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन कब तक संज्ञान लेकर नहर की मरम्मत कराता है और प्रभावित किसानों को राहत दिलाता है।

Janmat News 
