भदोही पुलिस ने मुहर्रम के जुलूस में बवाल के आरोपी वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

भदोही पुलिस ने एक लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।

भदोही पुलिस ने मुहर्रम के जुलूस में बवाल के आरोपी वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
REPORTED BY -ANAND TIWARI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

भदोही/जनमत न्यूज। थाना भदोही पुलिस ने एक लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। शमीम पुत्र हाफिज अंसारी, निवासी मोहल्ला सरदार बाजार खां, थाना भदोही, उम्र 50 वर्ष, को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त शमीम वर्ष 2012 में मोहर्रम के जुलूस के दौरान उपद्रव फैलाने, सड़क जाम करने और हिंसा भड़काने के मामले में वांछित था। जिसके खिलाफ थाना भदोही में मु.अ.सं. 275/2012 धाराएं: 147, 148, 149, 332, 336, 307 IPC के तहत एफआईआर दर्ज है। इसके अतिरिक्त 152 रेलवे एक्ट, 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 7 सीएलए एक्ट।
पुलिस जांच में यह सामने आया कि शमीम ने बाजार रुस्तम खां के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाया था और अपनी पहचान बदलकर कई वर्षों से फरारी की जिंदगी जी रहा था। आसपास के लोगों से पूछताछ और गुप्त सूचना के बाद उसकी पहचान की पुष्टि हुई और पुलिस टीम ने उसे उसके घर से धर दबोचा।
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के पर्यवेक्षण में की गई, जिसमें थाना भदोही पुलिस टीम की सतर्कता और समर्पण सामने आया। 2012 के इस गंभीर मामले में एनबीडब्ल्यू (NBW) जारी हुआ था, लेकिन अभियुक्त वर्षों से पुलिस से बचता फिर रहा था। अब गिरफ्तारी के बाद आगे की न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।