ट्रक में घुसी बाइक, युवक की मौके पर मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ट्रक उतरौला रोड से बाईपास पर मुड़ रहा था, तभी पीछे से आ रहा बाइक सवार तेज रफ्तार में सीधे ट्रक में जा घुसा। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जनपद बलरामपुर में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
हादसा देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के जोकहिया बाईपास पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ट्रक उतरौला रोड से बाईपास पर मुड़ रहा था, तभी पीछे से आ रहा बाइक सवार तेज रफ्तार में सीधे ट्रक में जा घुसा। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय निवासी राहुल कुमार ने बताया कि ट्रक उतरौला से गोंडा की ओर जा रहा था और बाइक सवार भी उसी दिशा में था। मृतक युवक गोंडा का बताया जा रहा है, जो अपनी बाइक पर गलेंडर मशीन और अन्य लोहे का सामान लादे हुए था। टक्कर के बाद सड़क पर चारों ओर खून के धब्बे फैल गए।
फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची। देहात कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सूचना पर तत्काल टीम भेजी गई है और मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।