पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में हुआ घायल, तमंचा-कारतूस और आभूषण बरामद

50 हजार रुपये के इनामी अंतरजनपदीय अपराधी गोविन्द गौतम को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। कुख्यात बदमाश को पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाएं पैर में गोली लगी है।

पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में हुआ घायल, तमंचा-कारतूस और आभूषण बरामद
REPORTED BY - VIKAS GUPTA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। जिले में चल रहे ऑपरेशन लगड़ा के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार रुपये के इनामी अंतरजनपदीय अपराधी गोविन्द गौतम को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। कुख्यात बदमाश को पुलिस की जवाबी फायरिंग में बाएं पैर में गोली लगी है।

जानकारी के अनुसार, संग्रामगढ़ थाना पुलिस और एसओजी की टीम सांडा हर्षपुर नहर पटरी के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अंतरजनपदीय अपराधी गोविन्द गौतम घायल हो गया। घायल अपराधी को सीएचसी संग्रामगढ़ ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने मौके से तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, मोटरसाइकिल तथा पीली धातु के आभूषण बरामद किए हैं। पकड़ा गया अपराधी लंबे समय से प्रतापगढ़, प्रयागराज और भदोही जिलों में सक्रिय था और उस पर लूट, डकैती, हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराधों के कई मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस विभाग ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोविन्द गौतम बेहद शातिर किस्म का अपराधी है, जो कई बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका था। लेकिन ऑपरेशन लगड़ा के तहत चल रही लगातार निगरानी और रणनीति के चलते आखिरकार पुलिस उसे दबोचने में सफल रही।

इस कार्रवाई में संग्रामगढ़ थाना प्रभारी और एसओजी टीम के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने मुठभेड़ में शामिल टीम को सराहना दी है। वहीं, इस सफलता से इलाके में अपराधियों में खौफ का माहौल है।