उरई में 9 अक्टूबर को सीएम योगी करेंगे विशाल जनसभा को संबोधित — बुंदेलखंड को देंगे हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और औद्योगिक विकास से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

जालौन/जनमत न्यूज़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 9 अक्टूबर को उरई पहुंचकर एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह बुंदेलखंड क्षेत्र को हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और औद्योगिक विकास से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। यह जनसभा इंदिरा स्टेडियम, उरई में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए प्रशासनिक तैयारियाँ तेज़ी से चल रही हैं।
एडीजी आलोक कुमार सिंह ने कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा, यातायात, पार्किंग और भीड़ नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री का काफिला दोपहर 2 बजे उरई पहुंचने का कार्यक्रम है। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता में उत्साह चरम पर है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और आसपास के जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं, कानून-व्यवस्था और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखेंगे।