हरदोई में पानी भरी खाई से मिला मगरमच्छ, गांव में मचा हड़कंप

खाई के पास से गुजर रहे एक बच्चे ने जब मगरमच्छ देखा तो वह घबरा गया और घर जाकर परिजनों को जानकारी दी।

हरदोई में पानी भरी खाई से मिला मगरमच्छ, गांव में मचा हड़कंप
REPORTED BY - SUNIL KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हरदोई/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मझिला थाना क्षेत्र के उर्ली गांव में पानी भरी खाई से मगरमच्छ मिलने से हड़कंप मच गया। खाई के पास से गुजर रहे एक बच्चे ने जब मगरमच्छ देखा तो वह घबरा गया और घर जाकर परिजनों को जानकारी दी।

बच्चे की बात सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित रेस्क्यू कर अपने साथ ले लिया।

मगरमच्छ मिलने की खबर से गांव में दहशत का माहौल रहा, वहीं वन विभाग की टीम के सफल रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।