तहसीलदार कोर्ट में रखे मोबाइल में लगी आग, मचा हड़कंप
जिले के सिराथू तहसील स्थित तहसीलदार कोर्ट में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब वहां रखे एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते फोन से धुआं उठने लगा और वह सुलगने लगा।

कौशांबी/जनमत न्यूज। जिले के सिराथू तहसील स्थित तहसीलदार कोर्ट में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब वहां रखे एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते फोन से धुआं उठने लगा और वह सुलगने लगा।
अचानक हुई इस घटना से कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह स्थिति को संभाला। हालांकि गनीमत रही कि आग ने बड़ा रूप नहीं लिया और कोई जनहानि नहीं हुई।
घटना के बाद लोगों में मोबाइल फटने और आग लगने को लेकर डर का माहौल देखा गया। फिलहाल तहसील परिसर में इस घटना की चर्चा बनी हुई है।