सपा के पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा का भाजपा पर हमला, बोले – विश्वकर्मा समाज हो रहा उत्पीड़न का शिकार

समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विश्वकर्मा समाज के लोगों का उत्पीड़न बढ़ा है, और सरकार इस पर पूरी तरह मौन है।

सपा के पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा का भाजपा पर हमला, बोले – विश्वकर्मा समाज हो रहा उत्पीड़न का शिकार
REPORTED BY - RIZWAN KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच/जनमत न्यूज। बहराइच के विजय उत्सव लॉन में आयोजित विश्वकर्मा समाज के सम्मेलन में पहुँचे समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विश्वकर्मा समाज के लोगों का उत्पीड़न बढ़ा है, और सरकार इस पर पूरी तरह मौन है।

राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि “विश्वकर्मा समाज की आबादी लगभग 7.5 प्रतिशत है, लेकिन इसके बावजूद न तो विधानसभा में कोई प्रतिनिधित्व है और न ही सरकार में मंत्री पद मिला है। ये समाज पूरी तरह से राजनीतिक और प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार है।” उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकारों में चाहे मुलायम सिंह यादव हों या अखिलेश यादव, “हमने विश्वकर्मा समाज को प्रतिनिधित्व दिया, विधायक, विधान परिषद सदस्य बनाए, सम्मान दिया और विकास के रास्ते पर ले जाने का प्रयास किया।”

पूर्व मंत्री ने भाजपा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि “आज की सरकार में विश्वकर्मा समाज पर अत्याचार बढ़े हैं, जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं, हत्याएं, बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। दबंगों को प्रशासनिक संरक्षण मिला हुआ है और पुलिस भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।” उन्होंने स्पष्ट कहा कि “हम आने वाले समय में विश्वकर्मा समाज को संगठित कर, इस सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगे।”

राम आसरे विश्वकर्मा ने बलरामपुर के चर्चित छांगुर बाबा प्रकरण पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “इस मामले में जो चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं, वे बेहद गंभीर हैं। सरकार को चाहिए कि वह इसका संज्ञान ले और तत्काल जांच कराए। जिन तत्कालीन अधिकारियों के इनसे संबंध रहे हैं, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।”

उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज का सांस्कृतिक और सामाजिक गौरव बचाने के लिए सपा प्रतिबद्ध है और आगे भी हर स्तर पर संघर्ष करेगी।