सायबर क्राइम का सरगना दाऊद गिरफ्तार,पौने दो करोड़ की ठगी का आरोप
जनपद बहराइच की सायबर पुलिस ने सायबर क्राइम का बड़ा खुलासा करते हुए,6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से बैंक के दस्तावेज, आधार कार्ड,पैन कार्ड,पासपोर्ट सहित फर्जी डाकुमेंट बरामद किए गैर हैं।

बहराइच/जनमत:जनपद बहराइच की सायबर पुलिस ने सायबर क्राइम का बड़ा खुलासा करते हुए,6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से बैंक के दस्तावेज, आधार कार्ड,पैन कार्ड,पासपोर्ट सहित फर्जी डाकुमेंट बरामद किए गैर हैं। तमिलनाडु पुलिस ने सायबर क्राइम का एक मुकदमा लिख बहराइच पुलिस को फ्राड की जानकारी दी थी। वहीं दूसरी तरफ अंकित वर्मा नाम के सख्स द्वारा 40 लाख रुपये खाते में अचानक बढ़ने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया गया था इस मामले पर जाँच करते हुए सायबर पुलिस ने रिसिया थाना क्षेत्र से सरगना दाऊद समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है
गिरफ्तार आरोपियों से हुई पूछताछ में पता चला कि इन आरोपियों के द्वारा तमिलनाडु से एक करोड़ 85 लाख रुपये ट्रांसफर कर ठगी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था। फिलहाल करोड़ो की सायबर ठगी करने वाले 6 आरोपी दाऊद,सिराज,रवि,मोहम्मद वसी, सुहेल खान एवं अनिल वर्मा को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।