कौशाम्बी में पत्नी ने रची पूरे परिवार की हत्या की साजिश

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में महिला ने पिता और भाई के कहने पर पूरे परिवार को सल्फास मिला आटा खिलाकर मारने की खौफनाक साजिश रची। पति की सतर्कता से समय रहते टली त्रासदी, पुलिस जांच में जुटी।

कौशाम्बी में पत्नी ने रची पूरे परिवार की हत्या की साजिश
Reported By- Rahul Bhatt, Published By- A.K. Mishra

कौशाम्बी/जनमत न्यूज़:- उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। करारी थाना क्षेत्र के मलकिया बजहाँ खुर्रमपुर गांव में एक महिला ने अपने ससुराल के पूरे परिवार को जहरीला आटा खिलाकर मारने की साजिश रच डाली, लेकिन ऐन वक्त पर पति की सतर्कता ने इस नरसंहार की योजना को विफल कर दिया।

घटना रविवार शाम करीब 7 बजे की है। बृजेश कुमार अपने घर पर पत्नी मालती देवी के साथ मौजूद था। मालती जब रसोई में आटा गूंथ रही थी, तो बृजेश को आटे से तेज दुर्गंध महसूस हुई। उसे शक हुआ और उसने जब खुद आटे को सूंघा, तो उसमें सल्फास जैसी तीव्र जहरीली गंध पाई गई।

बृजेश द्वारा पूछताछ करने पर मालती देवी ने जो बताया, वो चौंका देने वाला था। महिला ने कबूल किया कि उसने यह साजिश अपने पिता कल्लू प्रसाद और भाई बजरंगी के कहने पर रची थी। उसका इरादा था कि पति, बच्चे, ससुर, जेठ, देवरानी और जेठानी — सभी को एक साथ जहरीला आटा खिलाकर मौत के घाट उतार दिया जाए।

बृजेश कुमार ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी विनीत सिंह ने बताया:“महिला के खिलाफ गंभीर आरोप हैं। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही उसके पिता और भाई की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।”

इस पूरे घटनाक्रम की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। ग्रामीण सदमे में हैं कि एक महिला ऐसा क्रूर कदम उठाने की सोच भी कैसे सकती है। गांव में भय और अविश्वास का माहौल है।

एक तरफ जहां रिश्तों की मिसालें दी जाती हैं, वहीं कौशाम्बी का यह मामला मानवता को झकझोर देने वाला बन गया है। गनीमत रही कि बृजेश ने समय रहते साजिश को भांप लिया, वरना पूरा परिवार किसी बड़ी त्रासदी का शिकार हो सकता था।