फतेहपुर: किसान की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप, नहीं पता चला हत्या का कारण; पुलिस जांच जारी

फतेहपुर जनपद में एक किसान की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। नलकूप में सोने गए किसान की धारदार हथियार से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।

फतेहपुर: किसान की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप, नहीं पता चला हत्या का कारण; पुलिस जांच जारी
Published By- Diwaker Mishra

फतेहपुर से भीमशंकर की रिपोर्ट

फतेहपुर/जनमत न्यूज़। उप्र के फतेहपुर जनपद में एक किसान की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। नलकूप में सोने गए किसान की धारदार हथियार से गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। किसान सुमेर सिंह का शव अरहर के खेत में मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। मामला असोथर थाना क्षेत्र के टीकर गांव का है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी समेत भारी पुलिस बल पहुंचा और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि किसान रात में नलकूप पर सोने गया था, इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। गांव में दहशत का माहौल है,एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।