ट्यूबवेल के कमरे में सो रहे युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, इलाके में दहशत
विनीत सोमवार रात रोजाना की तरह अपने ट्यूबवेल पर बने कमरे में सोने गया था। मंगलवार सुबह जब खेतों में मजदूर धान की फसल पीटने पहुंचे तो उन्होंने ट्यूबवेल के पास ही विनीत का शव पड़ा देखा।
रायबरेली/जनमत न्यूज़। जनपद रायबरेली के चंदापुर थाना क्षेत्र के ओया गांव में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां ट्यूबवेल के कमरे में सो रहे 35 वर्षीय युवक की अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान विनीत, निवासी ओया गांव के रूप में हुई है। घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, विनीत सोमवार रात रोजाना की तरह अपने ट्यूबवेल पर बने कमरे में सोने गया था। मंगलवार सुबह जब खेतों में मजदूर धान की फसल पीटने पहुंचे तो उन्होंने ट्यूबवेल के पास ही विनीत का शव पड़ा देखा। शव के हाथ-पांव बंधे हुए थे और चेहरे तथा शरीर पर धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमले के गहरे निशान मौजूद थे। यह दृश्य देखकर मजदूर दहशत में आ गए और तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए।
सूचना मिलते ही चंदापुर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी करके जांच शुरू कर दी। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से साफ है कि विनीत की निर्मम तरीके से हत्या की गई है।
परिवारजन से पूछताछ की जा रही है और उनकी तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर विनीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के बाद पूरे गांव और आसपास के क्षेत्रों में डर और आक्रोश व्याप्त है।

Janmat News 
