अछल्दा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में ₹25 हजार का इनामी बदमाश घायल
फफूंद-छछूंद रोड पर अंधियारी पुलिया के पास हुई देर रात मुठभेड़, तमंचा व बाइक बरामद

औरैया/जनमत न्यूज़। अछल्दा थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना फफूंद-छछूंद रोड पर अंधियारी पुलिया के पास चेकिंग के दौरान हुई, जब पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति दिखा और रोकने का प्रयास किया गया।
पुलिस के अनुसार, रोकने पर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान रजनेश निवासी गौतला के रूप में हुई है, जिस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था।
पुलिस ने मौके से 12 बोर का तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस और एक बाइक बरामद की है। जांच में पता चला कि रजनेश पर हत्या, हत्या के प्रयास सहित छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह अछल्दा थाना क्षेत्र का वांछित अपराधी था।
घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी अछल्दा भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत सामान्य बताई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और अन्य फरार अपराधियों की तलाश जारी है।