बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के मामले में दखल दे सरकार: बहराइच में बोले प्रवीण तोगड़िया

उप्र के बहराइच दौरे पर पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया ने बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के मामले में सरकार से दखल देने का आवाहन करते हुए वहां के हिंदुओं को सुरक्षा देने की अपील की।

बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के मामले में दखल दे सरकार: बहराइच में बोले प्रवीण तोगड़िया
Published By- Diwaker Mishra

बहराइच से रिजवान खान की रिपोर्ट

बहराइच/जनमत न्यूज़। उप्र के बहराइच दौरे पर पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया ने बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के मामले में सरकार से दखल देने का आवाहन करते हुए वहां के हिंदुओं को सुरक्षा देने की अपील की।

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए देश की 114 करोड़ जनता को हिंदू बताते हुए एकता बनाए रखने का आवाहन किया। उन्होंने कहा जातियों में न बंटने से ही देश की मजबूती है। उन्होंने मंहगी मेडिकल व इंजीनियरिंग शिक्षा को देश के लिए हानिकारक बताते हुए इसे सस्ती करके आम गरीब जनता को उपलब्ध कराने के लिए सरकार को पहल करने की बात कही ।

राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से किसान महाविद्यालय बहराइच में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे प्रवीण तोगड़िया ने हिंदुओं को एकजुट रहने की अपील की और कहा, बांग्लादेश में हिंदुओ की हत्या पर सरकार को दखल देना चाहिए। उन्होंने शिक्षा स्वास्थ्य को बुनियादी जरूरत बताते हुए इसके लिए लोगों से सरकार के ऊपर दबाव बनाने का आग्रह किया।