पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोनम चिश्ती से मारपीट व बाल काटने का वीडियो वायरल, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोनम चिश्ती से मारपीट व बाल काटने का वीडियो वायरल, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फतेहपुर से भीम शंकर की रिपोर्ट —

फतेहपुर/जनमत न्यूज। फतेहपुर जिले में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री एवं किन्नर समाज की चर्चित नेता सोनम चिश्ती को कथित रूप से बंधक बनाकर मारपीट करने और उनके बाल काटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने से सनसनी फैल गई है। वायरल वीडियो 27 और 28 नवंबर का बताया जा रहा है, जिसने कानून-व्यवस्था और पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पीड़ित पक्ष के अनुसार, यह घटना फतेहपुर जिले के गाजीपुर कस्बे की है, जहां सोनम चिश्ती अपने सहयोगी किन्नरों के साथ बधाई लेने गई थीं। इसी दौरान किन्नर समाज के ही एक अन्य गुट से बधाई को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। आरोप है कि विवाद के बाद हमलावरों ने तमंचे के बल पर सोनम चिश्ती का अपहरण कर लिया और उन्हें बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की।

आरोपों के मुताबिक, हमलावरों ने न केवल सोनम चिश्ती के बाल काट दिए, बल्कि इस अमानवीय कृत्य का वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के दौरान उनके साथ मौजूद अन्य किन्नरों के साथ भी जमकर मारपीट की गई। बताया गया है कि एक किन्नर के हाथ में गंभीर चोट आई है, जबकि दूसरी किन्नर की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए कानपुर में भर्ती कराया गया है।

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि घटना की जानकारी समय रहते स्थानीय पुलिस को दी गई थी, इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उनका कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण ही आरोपियों के हौसले बुलंद हुए और मामला इतना गंभीर रूप ले सका। यह पूरा मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के गणेश गार्डन का बताया जा रहा है।

वायरल वीडियो सामने आने के बाद जिलेभर में आक्रोश और सनसनी का माहौल है। लोग पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं और मामले में निष्पक्ष जांच व कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस पर दबाव बढ़ गया है और अब यह देखना अहम होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाता है।