हरदोई: पुलिस व प्रशासन ने किया ब्लैकआउट मॉक ड्रिल, हवाई हमले से निपटने की दी जानकारी
उप्र के हरदोई में शहर में पुलिस और प्रशासन ने ब्लैक आउट कर मॉक ड्रिल किया। इस दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा मौजूद रहे।
हरदोई से सुनील कुमार की रिपोर्ट
हरदोई/जनमत न्यूज़। उप्र के हरदोई शहर में पुलिस और प्रशासन ने ब्लैक आउट कर मॉक ड्रिल किया। इस दौरान जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा मौजूद रहे।
यह मॉक ड्रिल खतरे या हवाई हमले की संभावना पर सायरन बजने के दौरान सभी लोगों को सतर्क रहने व घायलों को उपचार के साथ ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना आवश्यक होता है ऐसी आपात स्थिति से निपटने को लेकर किया गया।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आज शाम ब्लैक आउट किया गया इसको लेकर कई दिनों से तैयारियां हो रही थी और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा लगातार बैठकें की जा रही थी।
माक ड्रिल के दौरान नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों द्वारा अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग, प्राथमिक उपचार, घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने, क्षतिग्रस्त भवनों में फंसे लोगों को बाहर निकालने व गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाने का अभ्यास किया गया।
इस दौरान बताया गया कि ब्लैक आउट क्या होता है यदि आपके इलाके में हवाई हमले होने की आशंका है, तो ब्लैक आउट किया जाता है। हवाई हमले की चेतावनी सुनते रहें सरकारी अलार्म, सायरन पर ध्यान दें। यदि सायरन बजे तो तुरंत सुरक्षात्मक स्थिति लें।
बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सुरक्षा दें बच्चों को मानसिक रूप से शांत रखें और बुजुर्गों की मदद करें। हमले के बाद तुरंत बाहर न निकलें जब तक आधिकारिक पुष्टि न हो जाए कि खतरा टल गया है। प्रशिक्षण में अग्निशमन एवं आपदा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Janmat News 
