हेलमेट पहने बाइक सवार बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस 

जनपद अलीगढ़ के पिसाव थाना क्षेत्र के गांव शादीपुर के पास पुरानी रंजिश के चलते हेलमेट पहने बाइक सवार तीन हमलावरों ने दूसरी बाइक पर सवार होकर जा रहे हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी के ऊपर पीछे से कई राउंड फायरिंग कर दी। जिससे करीब आठ गोली लगने के चलते हिस्ट्रीशीटर की मौके पर ही मौत हो गई।

हेलमेट पहने बाइक सवार बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस 

अलीगढ़/जनमत। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के पिसाव थाना क्षेत्र के गांव शादीपुर के पास पुरानी रंजिश के चलते हेलमेट पहने बाइक सवार तीन हमलावरों ने दूसरी बाइक पर सवार होकर जा रहे हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी के ऊपर पीछे से कई राउंड फायरिंग कर दी। जिससे करीब आठ गोली लगने के चलते हिस्ट्रीशीटर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी जाँघ में गोली लगने के चलते घायल हो गया। अज्ञात द्वारा हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हिस्ट्रीशीटर की हत्या किये जाने की सूचना पर पुलिस के उच्च अधिकारी फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। वहीं घायल हिस्ट्रीशीटर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हुए हमलावरों की तलाश करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है।

बतादें कि थाना पिसावा क्षेत्र के गांव दमुआंका निवासी 45 वर्षीय किसान राजकुमार उर्फ राजू पिसावा थाने का हिस्ट्रीशीटर था। जहां पिछले दो दिन से पड़ोस के गांव मीरपुर में बेल दौड़ का आयोजन चल रहा है। 19 फरवरी को राजू बेल दौड़ देखकर पड़ोसी गांव रायपुर के ही हिस्ट्रीशीटर सुंदर सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर आ रहा था। घटना करीब 4:30 बजें की है। सुंदर पहले हिस्ट्रीशीटर दोस्त राजू को उसके गांव छोड़ने के लिए जा रहा था। उसके बाद सुंदर अपने गांव जाता। इस दौरान जब वह बाइक पर सवार होकर गांव कारह कादिलपुर व शादीपुर के मध्य पहुंचा, तभी पीछे पल्सर बाइक पर हेलमेट लगाए तीन लोग उनके पास पहुचे और दोनों को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। बाइक सवार बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में पहले सुंदर की जांघ में गोली लगी और उसके बाद अज्ञात बदमाशों ने लात मारकर उनकी बाइक खेत में गिरा दी। इस दौरान जान बचाकर खेत में भागे राजू पर बदमाशों ने कई राउंड गोली बरसाईं। जिसमें सिर, बाजू व गर्दन के पास चार गोलियां लगने से राजू की मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद हमलावर राजू की हत्या करने के बाद गांव मीरपुर की तरफ वापस भाग गए। गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर सीओ खैर, एसओ पिसावा, फील्ड यूनिट आदि पहुंच गए। जहां घायल सुंदर को अस्पताल भेजा गया। जबकि राजू का शव पोस्टमार्टम को भेजा गया। 

पुलिस जांच में सामने आया कि 2020 में दमुआंका के ही भाजपा नेता पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के ब्रज प्रांत मंत्री दिनेश सिंह एडवोकेट के भतीजे भाजपा बूथ अध्यक्ष सचिन की हत्या में राजू जेल गया था। पुलिस उसी रंजिश से जोडक़र जांच कर रही है। मृतक राजू पिसावा थाने का एचएस-16 ए पर हिस्ट्रीशीटर पंजीकृत था। जबकि पूर्व में सचिन की हत्या में वह जेल गया था। परिवार भी उसी हत्या से जोडक़र आरोप लगा रहा है।

REPORTED BY - AJAY KUMAR

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR