बलरामपुर में भूकम्प, रसायन और अग्निकांड से बचाव हेतु राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज सम्पन्न, आपात स्थितियों से निपटने की दी गई सीख

तहसील भवन में आग लगने और सीएचसी में भूकम्प से मेडिकल इमरजेंसी की ड्रिल की गई।

बलरामपुर में भूकम्प, रसायन और अग्निकांड से बचाव हेतु राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज सम्पन्न, आपात स्थितियों से निपटने की दी गई सीख
REPORTED BY - GULAM NABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जनपद बलरामपुर में शासन के निर्देशानुसार शुक्रवार को राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का सफल आयोजन किया गया। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के नेतृत्व में जिले की तीनों तहसीलों में भूकम्प, औद्योगिक रसायन रिसाव और अग्निकांड जैसी आपदाओं से निपटने की तैयारियों को परखा गया।

सबसे बड़ी मॉक ड्रिल बलरामपुर चीनी मिल के केमिकल डिवीजन में आयोजित हुई। परिदृश्य के अनुसार, भूकम्प आने से एथनॉल प्लांट में रिसाव और आग लगने की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दी गई। डीएम के आदेश पर अग्निशमन दल, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और मिल सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। मौके से 15 मजदूरों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालकर इलाज उपलब्ध कराया गया।

तुलसीपुर तहसील: तहसील भवन में आग लगने और सीएचसी में भूकम्प से मेडिकल इमरजेंसी की ड्रिल की गई।

उतरौला तहसील: मोहम्मद यूसुफ उस्मानी इंटर कॉलेज में भूकम्प के दौरान बच्चों को सुरक्षित निकालने का अभ्यास कराया गया। बच्चों को "क्या करें और क्या न करें" की जानकारी दी गई।

मीडिया से बातचीत में डीएम पवन अग्रवाल ने कहा कि “बलरामपुर जिला भूकम्प की दृष्टि से जोन-4 में आता है। इसलिए आपदा से निपटने की क्षमता विकसित करना आवश्यक है। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य अधिकारियों-कर्मचारियों और आम नागरिकों को प्रशिक्षित करना और आपदाओं के समय शांत व प्रभावी प्रतिक्रिया देना सिखाना है।”

मॉक एक्सरसाइज के सफल संचालन के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व ज्योति राय को ओवरऑल नोडल अधिकारी तथा आपदा विशेषज्ञ अरुण सिंह को समन्वयक बनाया गया। तहसील स्तर पर एसडीएम को नोडल अधिकारी नामित किया गया। इस अवसर पर एएसपी विशाल पांडेय, एसडीएम हेमंत गुप्ता, तहसीलदार विश्व दीपक त्रिपाठी, अग्निशमन अधिकारी अंकित कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, एनसीसी कैडेट्स, आपदा मित्र स्वयंसेवक, एसएसबी जवान और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।