नवांगतुक थाना प्रभारी की सख्त कार्रवाई, शारदा नहर का वसूली माफिया चढ़ा हत्थे
रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में नवांगतुक थाना प्रभारी निरीक्षक ने पदभार संभालते ही बड़ी कार्रवाई करते हुए इलाके के कुख्यात वसूली माफिया को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
रायबरेली/जनमत न्यूज। रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में नवांगतुक थाना प्रभारी निरीक्षक ने पदभार संभालते ही बड़ी कार्रवाई करते हुए इलाके के कुख्यात वसूली माफिया को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। यह माफिया पिछले कई वर्षों से आईटीआई शारदा नहर पर खुलेआम अवैध वसूली कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, आरोपी ऑटो, टेम्पो, लोडर, पिकअप, प्राइवेट और लग्जरी बसों से जबरन रुपये वसूलता था। बताया जाता है कि नगर पालिका परिषद और जिला पंचायत के ठेकों की आड़ में यह वसूली लंबे समय से चल रही थी। सूत्रों के मुताबिक, इस वसूली से हर महीने संबंधित थाने तक 10 से 12 हजार रुपये पहुंचाए जाते थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी कई बार पुलिसकर्मियों के सामने ही वाहनों को रोककर जबरन पैसे ऐंठता था। पांच वर्षों में यह चौथी बार है जब यह शातिर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस रैकेट से सालाना करोड़ों रुपये की वसूली होती थी।
नए थाना प्रभारी की इस सख्त कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है और वसूली गिरोहों में दहशत फैल गई है। स्थानीय व्यापारी और परिवहन संचालक इस कदम की सराहना कर रहे हैं।

Janmat News 
