रायबरेली कोर्ट में पति ने तलाकशुदा पत्नी पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला, अधिवक्ता भी घायल

अमेठी जनपद के जायस कस्बे के पूरे कुमेदान का पुरवा निवासी सीमा की शादी करीब तीन साल पहले मिथुन से हुई थी। वैवाहिक विवाद के चलते दोनों पिछले ढाई साल से अलग रह रहे थे। सोमवार को सीमा तलाक की प्रक्रिया के लिए गुड़गांव से रायबरेली कोर्ट आई थी।

रायबरेली कोर्ट में पति ने तलाकशुदा पत्नी पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला, अधिवक्ता भी घायल
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज़। रायबरेली जनपद न्यायालय परिसर सोमवार को उस वक्त दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब कानपुर देहात निवासी मिथुन नामक युवक ने अपनी पत्नी सीमा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। महिला तलाक की कार्यवाही पूरी करने के लिए कोर्ट पहुंची थी। हमले में सीमा गंभीर रूप से घायल हो गई, वहीं उसे बचाने की कोशिश में एक अधिवक्ता भी घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, अमेठी जनपद के जायस कस्बे के पूरे कुमेदान का पुरवा निवासी सीमा की शादी करीब तीन साल पहले मिथुन से हुई थी। वैवाहिक विवाद के चलते दोनों पिछले ढाई साल से अलग रह रहे थे। सोमवार को सीमा तलाक की प्रक्रिया के लिए गुड़गांव से रायबरेली कोर्ट आई थी।

सीमा के अधिवक्ता अमर प्रकाश वर्मा ने बताया कि तलाक के कागजात तैयार किए जा रहे थे, तभी आरोपी मिथुन अचानक पीछे से आया और गंडासे से सीमा के सिर और गले पर हमला कर दिया। यह देखते ही कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने तत्परता दिखाते हुए हमलावर मिथुन को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

गंभीर रूप से घायल सीमा को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. वैभव शुक्ला ने बताया कि महिला के सिर पर गहरी चोट है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

इस घटना ने अदालत परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अधिवक्ताओं ने मांग की है कि न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी वारदातें दोबारा न हों।