बिहार चुनाव से पहले रेलवे के किया राजधानी पटना और दिल्ली हावड़ा मुख्य रेल मार्ग के बीच एक नई कनेटिविटी पर काम शुरु
बिहार की राजधानी पटना और उसके आस पास के जिलों में रेलवे की कनेटिविटी को और बेहतर करने के लिए रेलवे एक और नई लाईन बनाने जा रही हैं, एक नई लाईन न केवल पटना, अरवल, जहानाबाद एवं औरंगाबाद जिले के लाखों लोगों को सुविधा प्रदान करेंगी बल्कि
दिल्ली/जनमत न्यूज़ :- बिहार की राजधानी पटना और उसके आस पास के जिलों में रेलवे की कनेटिविटी को और बेहतर करने के लिए रेलवे एक और नई लाईन बनाने जा रही हैं, एक नई लाईन न केवल पटना, अरवल, जहानाबाद एवं औरंगाबाद जिले के लाखों लोगों को सुविधा प्रदान करेंगी बल्कि दिल्ली हावड़ा मुख्य रेल मार्ग को पटना से जोड़ने में एक और रूट का काम करेंगी
इसके लिए रेलवे बिहटा-अनुग्रह नारायण रोड नई लाइन का निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से चालू करने का फैसला लिया है । इसके लिए राशि की स्वीकृति दे दी गई है और पूर्व मध्य रेल को निर्देश दिया गया है कि परियोजना को प्रारंभ किया जाए।
जानकारो की माने तो इस परियोजना से मगध एवं शाहाबाद क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।
परियोजना से संबंधित विस्तृत विवरण तैयार कर दिया गया है जिसके अनुसार इस परियोजना के निर्माण पर कुल लागत रुपये 3606.42 करोड़ की लागत आएगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने परियोजना पर काम चालू करने के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान कर दी है।
117 किमी लंबी इस रेल लाइन से बिहटा-अनुग्रह नारायण रोड के बीच सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी । यहां ध्यान देने बात यह है कि अनुग्रह नारायण रोड से औरंगाबाद के बीच लगभग 13 किमी लंबी रेल लाइन को पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है और इस पर कार्य प्रगति पर है । कुल मिलाकर, पटना से अरवल, औरंगाबाद की सीधा रेल संपर्क स्थापित हो जाएगा और इस क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होगी। बिहटा में आरओआर को इस परियोजना के तहत स्वीकृति मिली है जिससे निर्बाध तरीके से इस प्रस्तावित लाइन पर यातायात सुनिश्चित किया जा सकेगा ।
इस परियोजना के पूर्ण होने से एक ओर जहां इस क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा वहीं दूसरी ओर डीडीयू-पटना-झाझा मेन लाइन और डीडीयू-गया-कोडरमा ग्रैंड कॉर्ड लाइन के मध्य एक और नया वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो जाएगा ।

Janmat News 
